News Desk (Rohtak): हरियाणा के रोहतक स्थित IMT चौक पर रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद डाला। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार जींद के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पाकर रोहतक पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इधर, मृतक के परिवार वालों को इस घटना की सूचना दी गई है।
मृतक की पहचान जींद के गांव बुढ़ा खेड़ा निवासी करीब 22 वर्षीय सुशील के रूप में हुई है। जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। जब वह रोहतक के आईएमटी चौक पर पहुंचा तो इसी दौरान फतेहाबाद डिपो की बस से टक्कर हो गई। हरियाणा रोडवेज बस टोहाना से दिल्ली जा रही थी।
बस की टक्कर लगने से सुशील की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल बिल्कुल बस के नीचे फंस गया। जिसके कारण रोडवेज कुछ दूर तक मोटरसाइकिल को भी घसीटते हुए लेकर गई। जब तब बस रुकी, तब तक हादसा हो चुका था। घटना का पता लगते ही आसपास लोग भी एकत्रित हो गए।
परिजनों के बयान पर की जाएगी कार्रवाई
IMT पुलिस थाना प्रभारी हवा कौर ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। युवक के शव को रोहतक पीजीआई स्थित शवगृह में लाया गया। युवक के परिवार वालों को सूचना देकर बुलाया गया है। परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- आज से 70 दिन मथुरा भिवानी ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी: कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-नारनौल होकर चलेंगी
- CM मनोहर लाल का ऐलान:1.80 लाख तक इनकम वाली लड़कियों को कॉलेज में शिक्षा फ्री; 3 लाख वालों की आधी फीस सरकार देगी
- खाटू श्याम जी के लिए आज से स्पेशल ट्रेनें: रेवाड़ी-नारनौल से चलेंगी दोनों ट्रेनें
- हरियाणा CM के OSD जवाहर यादव का इस्तीफा:BJP महासचिव बनाने की तैयारी
- हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायाब सैनी का रेवाड़ी दौरा, राव को बताया सीनियर नेता
Join our WhatsApp Group