News Desk (Jind): हरियाणा के जींद जिले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है। जीद पुलिस ने एक दुर्घटनाग्रस्त कार से 335 किलोग्राम से ज्यादा डोडा पोस्त, 370 ग्राम अफीम और दो जाली नंबर प्लेट बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार अंडरपास बाईपास के निकट एक फॉर्च्यूनर गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। जिसे किसी दूसरी कार से टोचन करके ले जाया जा रहा था। बाईपास पर खड़ी पुलिस टीम ने जब उसे रोकना चाहा तो वो तेजी से भागने लगे। इसी बीच गाड़ी का टोचन टूट गया।
जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो पुलिस टीम दंग रह गई। दुर्घटनाग्रस्त कार से 335 किलोग्राम से ज्यादा डोडा पोस्त, 370 ग्राम अफीम और दो जाली नंबर प्लेट बरामद की गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को उसे अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रोहताश ढुल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब निवासी गुरदास के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि डोडा पोस्त तथा अफीम को राजस्थान के कोटा से तस्करी कर पंजाब की तरफ ले जाया रहा था।
- आज से 70 दिन मथुरा भिवानी ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी: कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-नारनौल होकर चलेंगी
- CM मनोहर लाल का ऐलान:1.80 लाख तक इनकम वाली लड़कियों को कॉलेज में शिक्षा फ्री; 3 लाख वालों की आधी फीस सरकार देगी
- खाटू श्याम जी के लिए आज से स्पेशल ट्रेनें: रेवाड़ी-नारनौल से चलेंगी दोनों ट्रेनें
- हरियाणा CM के OSD जवाहर यादव का इस्तीफा:BJP महासचिव बनाने की तैयारी
- हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायाब सैनी का रेवाड़ी दौरा, राव को बताया सीनियर नेता
Join our WhatsApp Group