सोनीपत: सोनीपत नेशनल हाईवे-44 (NH-44) स्थित भिगान टोल प्लाजा से गुजर रहे कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी की गाड़ी पर बूम गिराकर उन्हें रोक दिया गया। सांसद दिल्ली से संसद की कार्रवाई में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे। सांसद की गाड़ी रोकने के बाद टोल प्लाजा पर जब उनके पीएसओ ने कर्मियों को समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ बदतमीजी और हाथापाई कर दी। जिसके बाद टोल पर जमकर हंगामा हुआ। सांसद के निजी सचिव ने मामले की शिकायत मुरथल थाना पुलिस को दी।
ये भी पढ़े: NH-48: 3 महीने के लिए बंद रहेगा दिल्ली गुरुग्राम हाइवे, जानिए तब तक क्या है वैकल्पिक रास्ता
वहीं निजी सचिव ने बताया कि पहले भी दो बार रोकी जा चुकी है गाड़ी, जिसके चलते दर्ज कराया मुकदमा। पुलिस ने इस संबंध में टोल प्लाजा मैनेजर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी के निजी सचिव रविकांत ने मुरथल थाना पुलिस को शिकायत दी है कि सांसद शुक्रवार को संसद की कार्रवाई में हिस्सा लेने दिल्ली गए थे। वहां से रात को वह कुरुक्षेत्र के लिए लौट रहे थे। उनके साथ वह तथा अन्य स्टाफ भी थे।
NH-44टोल मैनेजर सहित तीन पर केस दर्ज
निजी सचिव ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना मुरथल थाना पुलिस को दी। जिस पर एएसआई पवन कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। वहां पर रविकांत ने टोल प्लाजा के मैनेजर व अन्य कर्मियों के खिलाफ शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने वहां से सांसद की गाड़ी को निकाला। पुलिस ने टोल प्लाजा मैनेजर दीदार सिंह, टोल कर्मी पानीपत के गांव महावटी निवासी कृष्ण व उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी के गांव मूंघी निवासी प्रवीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने टोलक्रमियो पर धारा 186, 341, 353 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस बोली- स्टाफ की काफी शिकायतें हैं
ASI पवन ने बताया कि सूचना मिली थी कि भिगान टोल प्लाजा पर सांसद की गाड़ी की रोक लिया गया है। वे मौके पर पहुंचे तो पता चला कि सांसद की गाड़ी को रोक कर उनके स्टाफ के साथ बदतमीजी की गई है।
पुलिस के पास पहले भी शिकायतें आती रही हैं कि टोल प्लाजा पर आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। ASI का कहना हे कि टोल कर्मियों को कई समझाया जा चुका है, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
- आज से 70 दिन मथुरा भिवानी ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी: कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-नारनौल होकर चलेंगी
- CM मनोहर लाल का ऐलान:1.80 लाख तक इनकम वाली लड़कियों को कॉलेज में शिक्षा फ्री; 3 लाख वालों की आधी फीस सरकार देगी
- खाटू श्याम जी के लिए आज से स्पेशल ट्रेनें: रेवाड़ी-नारनौल से चलेंगी दोनों ट्रेनें
- हरियाणा CM के OSD जवाहर यादव का इस्तीफा:BJP महासचिव बनाने की तैयारी
- हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायाब सैनी का रेवाड़ी दौरा, राव को बताया सीनियर नेता
- आम आदमी पार्टी के समर्थन में आए डहीना के दो पूर्व सरपंच, जन आशीर्वाद यात्रा निकाल किया पार्टी का प्रचार
- हरियाणा में चढ़ेगा सियासी पारा, राजनीतिक पार्टियों ने शुरू की तैयारी
- कोसली रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधाएं, होंगे करोड़ो रुपए खर्च

Join our WhatsApp Group