मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में एक आधुनिक भूमि माप प्रणाली स्थापित की जाएगी, जो सदियों पुराने श्रृंखला (जरीब) आधारित मापन की जगह लेगी। इससे भूमि के माप में अधिक सटीकता और विश्वसनीयता आएगी और विवादों की गुंजाइश भी कम होगी। प्रदेश में इसके लिए अब 300 नए रोवर खरीदे जाएंगे ताकि हर जिले तथा तहसील का लार्ज स्केल मैपिंग से सम्बंधित कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके। मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
सोनीपत-करनाल जिलों से हटेगी जरीब, होगी नई प्रणाली की शुरुआत
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रथम चरण में दो जिलों का चयन किया गया है, जिनमें सोनीपत तथा करनाल जिले शामिल हैं। इन जिलों के लाल डोरे क्षेत्र से बाहर नगर निगम क्षेत्रों के तहत आने वाली कृषि भूमि व राजस्व भूमि पर लार्ज स्केल मैपिंग का कार्य पूर्ण किया जाएगा।
PPP से लिंक होगी प्रापर्टी
इसके अलावा परिवार पहचान पत्र के साथ हर प्रॉपर्टी को भी लिंक किया जाएगा। इन जिलों में यह कार्य 15 अप्रैल तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सीएम के साथ मीटिंग में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, मुख्यमंत्री प्रधान सचिव वी उमाशंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Join us on Facebook
