कुरुक्षेत्र महापंचायत में खाप प्रतिनिधियों में हाथापाई: आपस में भिड़े खाप नेता; वीडियो वायरल

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के विवाद में कुरुक्षेत्र में चल रही महापंचायत में खाप प्रतिनिधियों के बीच हाथापाई हो गई।

पहलवानों के विरोध के समर्थन में बैठक के दौरान खाप पंचायत के सदस्य आपस में ही भिड़ते हुए नजर आए। महापंचायत के दौरान कई बार खाप पंचायत के सदस्यों के बीच बहस होते हुए दिखाई दी। इतना ही नहीं कई बार तो खाप पंचायत के सदस्यों के बीच हाथापाई भी हुई।

खाप पंचायतों के सदस्यों के बीच हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह खाप पंचायत के सदस्य आपस में भिड़ रहे हैं। मंच पर मौजूद एक शख्स इन्हें शांत होने के लिए कह रहा है। वो आग्रह कर है कि ऐसे बेइज्जती मत करो और सबको बैठने के लिए कह रहा है।

आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।

क्या बोले राकेश टिकैत

वहीं जाट धर्मशाला में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने नाबालिग पहलवान के पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर पहलवान बालिग है तो उसमें भी तो कोई धाराएं होती होंगी। अगर सरकार कुछ नहीं करेगी तो देश की छवि खराब होगी। इस मुद्दे को इंटरनेशनल स्तर पर ले जाया जाएगा।

अगर लड़कियों के जंतर-मंतर पर खींचने की घटना नहीं होती तो आज यहां इकट्‌ठा नहीं होते। अगर दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आती तो उनसे मुकाबला नहीं हो सकता। सरकार से तोप-तंमचों से मुकाबला नहीं है, जेल जाना भी एक आंदोलन का हिस्सा है। वहीं उन्होंने कहा कि 5 जून को अयोध्या में होने वाली बृजभूषण की रैली को संतों ने कैंसल करा है।