HBSE 10th Result 2023: बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 65.43 फीसद रहा परिणाम। इसमें 69.81 फीसदी छात्राएं और 61.41 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
नोट: पेज लगातार अपडेट किया जा रहा है। बने रहे हमारे साथ।
HBSE 10th Result 2023: ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे रहे आगे
परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 57.73 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 75.65 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 67.35 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 61.28 रही है।
HBSE 10th Result 2023: प्रथम रहे छात्र
हिमेश, न्यू सन राइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूना, फतेहाबाद और वर्षा, संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल, सिकंदरपुर माजरा, सोनीपत और सोनू, एनजेएम हाई स्कूल, बुसान, भिवानी ने इस परीक्षा में 498 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
HBSE Result 2023 Class 10: द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र
छात्रा सिमरन, शान्ति महक पब्लिक स्कूल, बनावली, फतेहाबाद, दिपेश शर्मा, शान्ति पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रेलवे रोड, पलवल व मानही, टैगोर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, नारनौद, हिसार इन तीनों विद्यार्थियों ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है।
HBSE 10th Result 2023: तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र
तृतीय स्थान छात्रा शिवानी शर्मा, राजकीय कन्या हाई स्कूल, कावी, पानीपत, स्वीटी कुमारी, न्यू हैवन मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, तिरखा कालोनी, फरीदाबाद, याशी, आदर्श सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बसाना, रोहतक, मोन्टी, बाबा उदल देव पब्लिक स्कूल, मदनहेड़ी, हिसार, तमन्ना, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, करहंस, पानीपत, दिपांशी, गीता विद्या मन्दिर हाई स्कूल, उचाना मंडी, जीन्द, रिया, शान्ति पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रेलवे रोड, पलवल व ज्योति रानी, आंनद पब्लिक स्कूल, निगदू , करनाल ने 496 अंक अर्जित करके पाया है।
लोड की वजह से विभाग की वेबसाइट डाउन
HBSE Board 10th Result 2023 Live: ट्रैफिक लोड बढ़ जाने की वजह से हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो गई है. उस पर एरर शो हो रहा है। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
हरियाणा बोर्ड का 10th का परिणाम बेहद खराब रहा है। केवल 65 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए हैं ।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव ने 10वीं परीक्षा के घोषणा करने के बाज विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं अध्यक्ष ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी बधाई दी।
ऐसे चेक करे HBSE 10th Result

चरण 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं।
आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।
चरण 2: आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 10वीं के परिणाम 2023 का लिंक मिलेगा।
चरण 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी, जहां रोल नंबर और कैप्चा आदि दर्ज करना होगा।
चरण 4: सबमिट करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर डिस्पले होगा।
चरण 5: परिणाम की PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंट भी ले सकते हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) आज 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। दोपहर बाद 3 बजे के करीब बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट जारी करेंगे। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर परिणाम देख सकते हैं।