गेहूं वैल्यू कट पर सीएम खट्टर की घोषणा: वैल्यू कट केवल रिकॉर्ड में दर्ज होगा, किसानों को होगा पूरा भुगतान

Wheat value cut: हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुए गेहूं की खरीद में गेहूं वैल्यू कट को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने साफ कर दिया है कि वैल्यू कट के नाम पर किसानों से कोई राशि नहीं काटी जाएगी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आयुक्त पंकज कुमार ने बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के आधार पर पूरी राशि का भुगतान किया जाएगा।

हालांकि रिकॉर्ड के तौर पर वैल्यू कट की जानकारी जे फार्म (J Form) पर दर्ज की जाएगी। इसी के आधार पर सरकार एजेंसी को वैल्यू कट का भुगतान करेगी। लेकीन किसानो को पूरा भुगतान किया जाएगा।

गेहूं वैल्यू कट की शर्त पर ख़राब फसलों की खरीद की मिली है मंजूरी

बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई गेहूं की फसल को लेकर केंद्र सरकार ने वैल्यू कट की शर्त पर खरीद की मंजूरी दी है। इसमें 80 प्रतिशत तक बदरंग गेहूं और 6 से अधिक 18 प्रतिशत तक टूटे गेहूं की वैल्यू कट के साथ खरीद की जा सकेगी।

हालांकि, मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की थी कि वैल्यू कट हटवाने के लिए वह केंद्र सरकार से अपील करेंगे। साथ ही जब तक केंद्र से फैसला नहीं होता, किसानों के वैल्यू कट का भुगतान हरियाणा सरकार करेगी।

लिखित आर्डर के इंतजार में किसानों मऔर अधिकारियो ने असमंजस

गेहूं वैल्यू कट को लेकर मुख्यमंत्री ने मौखिक घोषणा तो कर दी, लेकिन विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया गया। ऐसे में फील्ड में तैनात अधिकारियों को भी वैल्यू कट के भुगतान को लेकर पूरी जानकारी नहीं है।

इसी प्रकार की स्थिति किसानों के साथ है। किसानों ने बताया कि गेहूं खरीद शुरू कर दी गई, लेकिन किसानों को अभी तक वैल्यू कट के बारे में जानकारी तक नहीं दी गई है। वहीं कई किसान यूनियन और नेता भी वैल्यू कट को लेकर सरकार पर हमलावार है।

Amann M Singh