मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के 17 जिलों को करीब 229 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई 46 स्वास्थ्य परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम यमुनानगर में मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल में 95 करोड़ रुपये बने 200 बेड के भवन का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का वर्चुअल लोकार्पण भी किया। इस दौरान भिवानी जिले के आंची देवी मेघराज जिंदल सिविल अस्पताल, सिवानी और करनाल में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल सहित 46 स्वास्थ्य संस्थानों का वर्चुअली उद्घाटन किया।
जनता को समर्पित किए हेल्थ सेंटर
वहीं फतेहाबाद, रोहतक, कैथल, फरीदाबाद, पलवल, सिरसा, पंचकूला, चरखी दादरी, जींद, यमुनानगर, हिसार, गुरुग्राम, नारनौल और कुरुक्षेत्र में 25 उप स्वास्थ्य केंद्र (एसएचसी), 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 1 शहरी स्वास्थ्य केंद्र (यूएचसी) और 4 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों को जनता समर्पित किया।
Join us on WhatsApp