IAS transfer in Haryana: हरियाणा सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश सरकार ने 49 आईएएस अधिकारियों को तबदला कर दिया है। वहीं एक आईएसएफ, एक आईआरएस और एक एचसीएच अधिकारी का भी तबादला किया है। आईएएस अधिकारी रिपुदमन सिंह ढिल्लों को हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा अशोक कुमार गर्ग को हिसार नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया। IAS अफसर मंदीप कौर को फतेहाबाद का डीसी बनाया गया। फतेहाबाद के मौजूदा DC जगदीश शर्मा को कैथल का DC लगाया गया जबकि अंबाला की DC डॉ. प्रियंका सोनी को पंचकूला का नया DC लगाया गया।
IAS अफसर अजय कुमार रोहतक के नए DC होंगे। इसी तरह वीरेंद्र कुमार दहिया को पानीपत, प्रदीप कुमार को नूंह, मोनिका गुप्ता को महेंद्रगढ़, मोहम्मद इमरान रजा को रेवाड़ी और प्रशांत पंवार को अंबाला में DC बनाया गया।
IFS अफसर एस. नारायणन, IRS अफसर विवेक अग्रवाल और HCS अफसर रोहित यादव का भी तबादला किया गया।
यहां देखें पूरी लिस्ट-








हरियाणा की और अधिक खबरों के लिए Join our WhatsApp Group