Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी में रोहतक-रेवाड़ी हाइवे पर रामगढ़ चौक फ्लाइओवर के निकट खेत में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई मिली। शव गली-सड़ी हालत में बरामद हुआ है। साथ ही उसके पास में एक मोबाइल फोन भी पड़ा मिला। पुलिस अब इसी मोबाइल फोन के आधार पर मृतक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार की देर शाम एनएच-352 स्थित रामगढ़ चौक फ्लाईओवर के निकट एक खाली खेत से तीखी बदबू आने पर लोग पहुंचे तो वहां एक शव पड़ा हुआ था। लोगों ने खाली जगह में एक शव पड़ा देख कर डायल-112 पर सूचना दी। सूचना के बाद सदर थाना एसएचओ सर्वेष्ठा मौके पर पहुंची। शव पूरी तरह सड़ी-गली हालत में था और कीड़े पड़े हुए थे।
Rewari News: बाप बना हैवान, 3 साल तक बेटी से रेप किया, कलयुगी मां ने भी दिया पति का साथ
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का निरीक्षण किया। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शव के निरीक्षण के दौरान एक मोबाइल व थैला भी बरामद हुआ है। शव व घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया।
बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मौके से मिले मोबाइल के आधार पर मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। अभी मृतक की शिनाख्त में कामयाबी नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौके के कारणों का पता लग पाएगा।
