हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में 5500 सिपाही भर्ती में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की जांच में 2120 अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक निशान का मिलान नहीं हो पा रहा है। इस खुलासे के बाद HSSC ने दोबारा संदेहास्पद अभ्यर्थियों की जांच शुरू कर दी है। आयोग के अधिकारियों के अनुसार, अगले हफ्ते तक समीक्षा का काम पूरा कर लिया जाएगा।
जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कितने फर्जी अभ्यर्थियों ने दी Haryana Police भर्ती परीक्षा
Haryana Police भर्ती में 2022 में सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद आयोग ने प्री जॉइनिंग के 5500 सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को बुलाया था। इस दौरान प्रतीक्षारत 551 अभ्यर्थियों को आयोग के द्वारा बुलाया गया था। इन अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक निशान लिए गए थे। उस समय आयोग को 11 ऐसे अभ्यर्थी मिले थे जिनके निशान मैच नहीं हुए थे।
निशान मिलने के बाद ही मिलेगा नियुक्ति पत्र
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) नियुक्ति पत्र से पहले 4 स्तरों पर बायोमेट्रिक निशानों का मिलान करता है। पहला आवेदन के समय, दूसरा परीक्षा से पहले, तीसरा परीक्षा केंद्र के अंदर और चौथा नियुक्ति पत्र से पहले। 2120 अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक निशान एक जैसे नहीं आ पा रहे हैं, इसलिए अभी इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं।
रविवार को सरकार ने जारी किए नियुक्ति के आदेश
हरियाणा सरकार की ओर से 5500 सिपाही भर्ती की नियुक्ति आदेश रविवार देर रात जारी किए हैं। आनन फानन में हुए सरकार की ओर से अभी 2400 अभ्यर्थियों के ही नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं, जो अभ्यर्थी पहले दिन नहीं पहुंचे उन्हें हरियाणा आर्म्ड पुलिस की ओर से दो दिन का समय दिया गया है। इस दौरान उन्हें वाजिब कारण भी बताना होगा।
- आज से 70 दिन मथुरा भिवानी ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी: कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-नारनौल होकर चलेंगी
- CM मनोहर लाल का ऐलान:1.80 लाख तक इनकम वाली लड़कियों को कॉलेज में शिक्षा फ्री; 3 लाख वालों की आधी फीस सरकार देगी
- खाटू श्याम जी के लिए आज से स्पेशल ट्रेनें: रेवाड़ी-नारनौल से चलेंगी दोनों ट्रेनें
- हरियाणा CM के OSD जवाहर यादव का इस्तीफा:BJP महासचिव बनाने की तैयारी
- हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायाब सैनी का रेवाड़ी दौरा, राव को बताया सीनियर नेता

Join our WhatsApp Group