गुरुग्राम: वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अनीता यादव (IAS Anita Yadav) से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में चल रहे मामले को सेटल कराने के नाम पांच करोड़ रुपये मांगने का मामला सामने आया है। नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। शिकायत के आधार पर सेक्टर-50 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार तीन मार्च को ऋषि नामक व्यक्ति ने आइएएस अनीता यादव (IAS Anita Yadav) को फोन करके कहा कि पांच करोड़ रुपये देने पर आपका नाम एसीबी की जांच से हटा दिया जाएगा। अनीता यादव ने कहा कि जब उन्होंने कुछ भी गलत ही नहीं किया है फिर सेटल करने का कोई मतलब ही नहीं है। अपने आप ही उनका नाम हट जाएगा।
इस पर ऋषि ने कहा कि उन्हें एक नेता ने आपसे संपर्क करने के लिए कहा है। पैसे देने पर ही मामला सेटल होगा। उसने अपना नंबर नोट कराते हुए कहा कि यह राजस्थान का नंबर है। इसके बाद फोन काट दिया। फिर उसने चार मार्च को दोबार फोन करके धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो परिणाम भुगतने होंगे।
IAS Anita Yadav ने गृह मंत्री अनिल विज से शिकायत
इस बारे मेंं उन्होंने गृह मंंत्री अनिल विज से लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल तक को शिकायत कर दी। उसके आधार पर सोमवार शाम मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई।
बताया जाता है कि गुरुग्राम में एक निजी अस्पताल को नियमों के विरुद्ध एचएसवीपी द्वारा जगह उपलब्ध कराने की जांच एसीबी कर रही है। साथ ही फ़रीदाबाद नगर निगम घोटाले में भी आईएएस का नाम शामिल हैं। अनीता यादव गुरुग्राम में एचएसवीपी के प्रशासक के पद पर कार्य कर चुकी हैं। पैसे इस मामले को लेकर मांगे गए या किसी और मामले को लेकर, यह छानबीन से सामने आएगा।
- आज से 70 दिन मथुरा भिवानी ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी: कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-नारनौल होकर चलेंगी
- CM मनोहर लाल का ऐलान:1.80 लाख तक इनकम वाली लड़कियों को कॉलेज में शिक्षा फ्री; 3 लाख वालों की आधी फीस सरकार देगी
- खाटू श्याम जी के लिए आज से स्पेशल ट्रेनें: रेवाड़ी-नारनौल से चलेंगी दोनों ट्रेनें
- हरियाणा CM के OSD जवाहर यादव का इस्तीफा:BJP महासचिव बनाने की तैयारी
- हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायाब सैनी का रेवाड़ी दौरा, राव को बताया सीनियर नेता
- आम आदमी पार्टी के समर्थन में आए डहीना के दो पूर्व सरपंच, जन आशीर्वाद यात्रा निकाल किया पार्टी का प्रचार
Join our WhatsApp Group