हरियाणा के फरीदाबाद स्थित ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यक्रम में शनिवार को जमकर हंगामा हूवा। पूर्व निगम पार्षद कैलाश बैसला और ग्रीन फील्ड कॉलोनी आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना आपस में मंच पर ही भिड़ गए। नौबत हाथापाई तक आ गई। माइक तोड़ दिया गया। काफी देर तक हंगामा होता रहा।
मामला बिगड़ता देख आयोजको को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। दोनों पक्षों को वहां से हटाकर शांत कराया गया। खास बात ये है कि आपस में भिड़ने वाले पूर्व पार्षद और आरडल्ब्यूए प्रधान भाजपा समर्थक और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के बेहद करीबी माने जाते हैं।
ग्रीनफील्ड कॉलोनी के E ब्लॉक में फरीदाबाद एस्टेट वेलफेयर एसोसिएशन और डीलर बिल्डर एसोसिएशन ग्रीनफील्ड के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि बनाए गए थे। कार्यक्रम में भाजपा के कई पदाधिकारी और आरडल्ब्यूए के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
- आज से 70 दिन मथुरा भिवानी ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी: कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-नारनौल होकर चलेंगी
- CM मनोहर लाल का ऐलान:1.80 लाख तक इनकम वाली लड़कियों को कॉलेज में शिक्षा फ्री; 3 लाख वालों की आधी फीस सरकार देगी
- खाटू श्याम जी के लिए आज से स्पेशल ट्रेनें: रेवाड़ी-नारनौल से चलेंगी दोनों ट्रेनें
आरडल्ब्यूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना उर्फ विंदे ने माइक संभाला और ग्रीनफील्ड कॉलोनी बसाने वाले कॉलोनाइजर की कहानी बताते हुए अधिकारियों पर टिप्पणी कर दी। मौके पर मौजूद पूर्व नगर निगम पार्षद कैलाश बैसला ने इसका विरोध किया और कहा कि सार्वजनिक मंच से किसी का ऐसा नहीं कह सकते।
नौबत हाथापाई तक, माइक तोड़ा, देखते रहे केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर
पहले तो दोनों आपस में उलझते रहे। फिर कैलाश बैसला ने माइक पकड़ लिया। छीनाझपटी में माइक टूट गया। हालात बिगड़कर हाथापाई तक बन गए। गाली गलौज तक की गई। दोनों एक दूसरे को धक्का देकर विरोध करना शुरू कर दिया। खास बात यह है कि ये पूरी घटना केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की मौजूदगी में हुई। मामला बिगड़ता देख पुलिस बुलाई गई। पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को मंच से उतारकर मामला शांत कराया।
आपको बता दें शनिवार को सड़क निर्माण का कार्य की शुरुआत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में उनके ही समर्थकों के बीच हाथापाई और हंगामा होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
