मंगलवार की सुबह बच्चों को लेकर जा रही स्कूल की बस तिरछे पुल पर संतुलन बिगड़ने से खेत में पलट गई। जिले के गांव गोलियाकी के निकट सड़क से गुजर रही नहर पर तिरछा पुल बनाने से दुर्घटनाएं हो रही है। गनीमत रही दुर्घटना में बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित बच गए।
बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। ग्रामीणों ने सड़क पर तिरछा पुल बनाने का आरोप लगाते हुए वहीं धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की सुबह गांव नंगली गोधा स्थित निजी स्कूल की बस बच्चों को गांव भाड़ावास से लेकर जा रही थी।
बताया जा रहा है कि बस नंगली गोधा की ओर जाने वाली सड़क पर बस गांव गोलियाकी के निकट पहुंची तो तिरछे पुल से गुजरने के दौरान चालक बस से संतुलन खो बैठा और बस गेहूं के खेत में उतर कर पलट गई। खेत में पानी भरा होने के कारण बस का एक हिस्सा कीचड़ में धंस गया। सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को बस से बाहर निकालागांव गोलियाकी के ग्रामीणों ने पुल को सीधा बनाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि नहर पर बनाया गया पुल तिरछा है। यहां से वाहन गुजरते समय असंतुलित हो जाते है। इससे पहले भी कई वाहन असंतुलित होकर खेतों में उतर चुके है। ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है।