हरियाणा के प्रसिद्ध हरियाणवी गायक और कलाकार मासूम शर्मा (masoom sharma) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। उनको दो अलग अलग नंबरों से फोन किया गया। जुलाना थाना पुलिस ने मासूम शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव ब्राह्मणवास निवासी मासूम शर्मा ने बताया कि वह एक हरियाणवी कलाकार है। मंगलवार रात को करीब 10 बजे उसके पास कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सुमित मलिक भैंसवाल बताया। उसने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया। सुमित मलिक ने मासूम शर्मा को धमकी दी, जिस पर मासूम ने फोन काट दिया।
उसके कुछ समय बाद दूसरे नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई और गैंग के नाम से सुमित मलिक ने धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। मासूम शर्मा ने कहा कि उसने कॉल को रिकार्ड भी किया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Masoom Sharma को एक साल पहले भी मिली थी धमकी
पिछले साल 16 मार्च को भी मासूम शर्मा को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाला जींद जिले के ही जलालपुर खुर्द गांव का रहने वाला था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उस दौरान पूछताछ में पता चला था कि गुरुग्राम में एक युवती के कहने पर उसने मासूम शर्मा को धमकी दी थी।
